रायपुर. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर बनी उहापोह की स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को अपेक्षा से ज्यादा मिला है. समीकरण खराब न हो इसलिए बार-बार बैठक कर रहे हैं. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा है.
कौशिक ने दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक को लेकर बताया कि पांच राज्यों में चुनाव की समीक्षा की गई. लोकसभा के लिए हमें ज्यादा मेहनत करनी होगी. बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम तय किया गया. दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. अब हम हार को भुलाकर लोकसभा की तैयारी में जुटेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी तैयारियों में जुटने को कहा है. वहीं उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि कुछ दिनों के बाद प्रक्रिया शुरू होगा. विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.