धमतरी/मगरलोड. टोमन लाल सिन्हा . प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस का नौ सदस्यीय दल गोवंश की मौत के कारणों का पता लगाने राजा डेरा पहुंचा. कमेटी ने अपनी जांच में पाया की गौशाला की आड़ में कई तरह की अवैध गतिविधियां कथित गौशाला में चलाई जा रही थी.

कमेटी को जांच के दौरान कई ऐसे तथ्य मिले जो इशारा कर रहे थे कि गौशाला में गायों की देखभाल के अलावा सारे काम किए जा रहे थे. कमेटी के सदस्य एवं धमतरी विधायक गुरमुख सिंह होरा ने तल्ख लहजे में कहा कि जंगल में गौशाला बनाने की इजाजत किसने दी यह जांच का विषय होना चाहिए.उन्होंने कहा कि गौसेवा के नाम पर गायों की तस्करी, जुआं-सट्टे का कारोबार और चिटफंड का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है. एक गिरोह बड़े ही संगठित तरीके से गौसेवा की आड़ में सारे काले कारोबार कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी इस बात का पूरा ख्याल रखेगी कि इस मामले के गुनहगारों को नहीं छोड़ जाए. गौसेवा की आड़ में गौतस्करी और अन्य अवैध कार्य नहीं करने दिए जाएंगे. होरा ने कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस पूरे जो-शोर से विधानसभा में उठाएगी.

वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक अंबिका मरकाम ने बताया कि इस कथित गौशाला में भूख-प्यास से गौवंश की मौत हुई है.इस मुद्दे पर वे कल मगरलोड में धरना प्रदर्शन भी करेंगे. कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक माधव सिंह ठाकुर ने कहा कि गौमाता के नाम पर पूरे देश में अपनी राजनीति चमकाने वाली भाजपा व उसके नेताओं को इस मुद्दे पर बख्शा नहीं जाएगा.

धमतरी के मगरलोड विकासखंड के नजदीक राजाडेरा के वेदमाता गायत्री जैविक अनुसंधान एवं गौपालन केंद्र में हुई गायों की मौत के निरीक्षण के लिए विधायक गुरमुख सिंह होरा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय दल ने निरीक्षण किया. समिति में पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, माधव सिंह ध्रुव, लेखराम साहू, प्रदेश सचिव पंकज महावर, जिला अध्यक्ष मोहन ललवानी, पंचायत राज संगठन संय़ोजक नीलम चंद्राकर, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश साहू मौजूद थे.