रायपुर। नागरिकता बिल को लेकर सूबे में भी पक्ष-विपक्ष सामने है. रमन सिंह ने जहां CAB को देश का महान कानून बताया है वहीं कांग्रेस ने इसे संविधान को क्षति पहुंचाने वाला बताया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने नागरिकता बिल की तुलना नोटबंदी से की है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि इस बिल को लाकर मोदी सरकार नोटबंदी की तरह देश के हर एक नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “नागरिकता बिल पर आज पूरा देश जल रहा है. पूर्वोत्तर भारत, आसाम, बंगाल सब जगह हिंसा हो रही है. मोदी सरकार ने नोटबंदी के तर्ज पर नागरिकता बिल लाया है. पहले पूरे देश को नोट बदलने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया अब नागरिकता लेने के लिए उसी तरह पूरे देश के एक-एक नागरिक को लाइन में खड़ा करना चाहते हैं. नागरिकता कानून बना कर मोदी सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान में धर्म और धर्म के बीच में जो समानता की बात है, सभी जातियों के बीच जो समानता की बात है, हमारे संविधान के मूल स्वरुप को आघात पहुंचाने का काम किया है.”