शब्बीर अहमद,भोपाल/कपिल मिश्रा, शिवपुरी। कांग्रेस ने वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक पारस जैन और बीजेपी संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने सभी नेताओं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रचार पर थमने के बावजूद बाहरी नेता रतलाम शहर में मौजूद थे और प्रचार कर रहे थे। कांग्रेस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं कांग्रेस के आरोपों को मंत्री जगदीश देवड़ा गलत बताया है। उन्होंने कहा कि रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मेरे वाहन को रोककर नारेबाजी करना और मनगढ़ंत एवं झूठे आरोप लगाना कांग्रेस की हताशा और मानसिकता को उजागर करता है। निश्चित रूप से नगर निगम रतलाम के चुनाव में कांग्रेस को अपनी पराजय साफ नजर आ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस के नेता निरर्थक विषयों को उठाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।

वोट डालना बहुत बड़ी गलती

शिवपुरी। वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए शासन करोड़ों खर्च करता है, जिससे हर मतदाता मताधिकार का उपयोग करे। लेकिन शिवपुरी के एडीएम उमेश शुक्ला के विचार कुछ अलग ही है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साहब कह रहे हैं कि वोट डालने की क्या जरूरत है। वोट डाल कर हम सिर्फ भ्रष्ट नेता पैदा करते हैं। वोट डाल कर हम सबसे बड़ी गलती करते हैं। दरअसल, EDV यानी कर्तव्य मतपत्रों की कमी को लेकर वार्ड 7 के दो प्रत्याशी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही। हालांकि वायरल वीडियो की लल्लूराम पुष्टि नहीं करता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus