रायपुर- चुनावी दंगल में कूद चुके राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आयोग में शिकायतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कांग्रेस ने आज चुनाव आयोग में रायपुर पश्चिम से बीजेपी के उम्मीदवार राजेश मूणत की शिकायत की है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राजेश मूणत पश्चिम विधानसभा की झुग्गी झोपड़ियों और बस्तियों में जाकर वहां के लोगों को डराते हुए कह रहे हैं कि वोट नहीं दिया तो चिंता कर लेना. साथ ही उनके द्वारा मंदिर में जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट देने को लेकर कसम खाने की बात कही जा रही है.
कांग्रेस के डेलीगेशन में पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर प्रमोद दुबे समेत तमाम नेता मौजूद थे. कांग्रेस की ओर से मंत्री राजेश मूणत के उस बयान का वीडियो भी आयोग को दिया गया है, जिसे लेकर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया गया है. आयोग में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद विकास उपाध्याय ने एक बयान जारी कर कहा है कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों, लोक लुभावन वादों, झूठ और जुमलेबाजी से जनता ऊब चुकी है. जनता अब बीजेपी को जवाब देगी. कांग्रेस की शिकायत के बाद रिटर्निंग आॅफिसर संदीप अग्रवाल ने राजेश मूणत को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

फर्जी सीडी बनाने वाले शुचिता की बात करते हैं- राजेश मूणत

इधर कांग्रेस की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई शिकायत पर जवाब देते हुए मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि – मैंने किसी को वोट के लिए कसम नहीं खिलाई. राजेश मूणत ने कहा कि  मैं इन मुद्दों पर जाना नहीं चाहता. फर्जी सीडी बनाने वाले किस शुचिता की बात कर रहे हैं. पहले अपने घर में झांके फिर बात करें.