रायपुर. बीजेपी ने कांग्रेस की सीडी कांड मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. आज विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने और नरेश गुप्ता चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे और सीडीकांड की शिकायत की. बीजेपी के प्रतिनिधमंडल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस बेवजह किसी के चरित्र हत्या करने पर उतारू हो गए हैं. पहले तो वो विरोधी पार्टियों की सीडी बनाते थे. अब तो उन्हीं की पार्टी की वरिष्ठ नेताओं की भी सीडी बनाई जा रही है. सीडी के सहारे टिकट खरीदी जा रही है. ऐसा कर कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

बता दें कि अभी हाल में ही एक राष्ट्रीय अंग्रेजी न्यूज चैनल में कांग्रेसी नेताओं का स्टिंग वीडियो दिखाया गया था, जिसमें कांग्रेस के नेता पप्पू फरिश्ता छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के किसी अश्लील सीडी के बारे में चर्चा की जा रही थी. इस सीड़ी के सहारे टिकट बांटने के लिए सेटिंग की जा रही थी. इसमें दूसरे व्यक्ति की कथित आवाज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की होने की चर्चा थी.

वहीं दूसरी कथित सीडी प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत की सामने आई थी. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को जेल जाना पड़ा था. उन्होंने बेल लेने से मना कर दिया था. पीसीसी अध्यक्ष के जेल जाने के बाद प्रदेश में खूब हंगामा हुआ था. इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. फिलहाल इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इसमें बीजेपी कथित सीडी के सहारे अपने मंत्री के चरित्र हत्या करने का आरोप लगाया है.