रायपुर. बिलासपुर में आज कांग्रेस दफ्तर में पीसीसी कार्यकारिणी की एक अहम बैठक रखी गई. इस बैठक में पीएल पुनिया ने ऐलान किया है कि 22 सितंबर को प्रधानमंत्री के जांजगीर दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी का काले झंडे के साथ स्वागत किया जाएगा. कांग्रेस प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम में काले झंडे दिखाएगी. इनका कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी ये प्रदर्शन जारी रहेगा. बिलासपुर में लाठीचार्ज चार्ज के दोषी अधिकारियों पर एफआईआर और मामले का न्यायिक जांच की मांग की है.

इस दौरान पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओ से कहा पुलिस के डंडे से बचना है तो कांग्रेस को जिताओं. राहुल गांधी के शक्ति एप में काम नहीं हो रहा है. काँग्रेस की सरकार बनी तो दो हजार लाल बत्ती कांग्रेस के पास है. जो कि काम करने वाले कार्यकर्ता को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की और बड़ी कार्यकारिणी होनी चाहिए. इसलिए इस कार्यकारणी में औऱ भी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की जरुरत है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकार्ताओं की सम्मान करेगी.

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की कोई पद रहे या न रहे, सभी का सम्मान कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कांग्रेस भवन में लाठीचार्ज जैसी घटना आज तक पहले नहीं हुई है. कांग्रेस इस घटना की कड़ी निंदा करती है. पुनिया ने कहा कि अमर अग्रवाल कचरा के शौकीन हैं तो काँग्रेसियों ने उन्हें कचरा दिया है.

कांग्रेस इस लाठीचार्ज मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर एफआईआर करने की मांग कर रही है. इसके अलावा मामले में न्यायिक जांच की मांग कर रही हैं. इस कार्यकारणी की अहम बैठक में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, रविंद्र चौबे समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.