दुर्ग। दुर्ग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन होगा. कांग्रेस कमेटी की महासचिव और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मौजूद रहेंगे.
भिलाई के होटल इम्पीरिया में 8 जून को संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. दुर्ग संभाग के मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, बोर्ड आयोग के सदस्य, संगठन के सभी मोर्चा के अध्यक्ष और पदाधिकारी समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
प्रदेश सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने दुर्ग से चुनावी आगाज होगा. इसके पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में शुक्रवार (2 जून) को कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में बस्तर में जो विकास किया है वह यहां के जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कारण ही हुआ है.
भूपेश बघेल ने कहा था कि अगली बार भी बस्तर की 12 में से 12 सीटों पर चुनाव जीतना है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बननी है. इसलिए कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले एक-एक लाभार्थी तक पहुंचना है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक