शब्बीर अहमद, भोपाल। नीमच में आदिवासी युवक के साथ हुई दरिंदगी की जांच के लिए गठित कांग्रेस की जांच समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच समिति के सदस्य आज वापस भोपाल पहुंच रहे हैं।

कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में बनी जांच समिति नीमच जाकर वहां पीड़ित के परिवार और चश्मदीदों से मुलाकात की। इसके साथ ही कमेटी के सदस्य उस जगह भी पहुंचे थे, जहां आदिवासी युवक को बांधकर ट्रक से घसीटा गया था। जिससे युवक की मौत हो गई थी।

मामले की जांच के बाद आज जांच समिति भोपाल पहुंचेगी और अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेगी। इसके साथ ही समिति के सभी पांचों सदस्य आज एक साथ प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।

आपको बता दें नीमच में कुछ दिन पहले मामूली से विवाद में दबंगों ने एक युवक की पिटाई की और फिर उसे गाड़ी में बांधकर घसीटा। घटना के बाद युवक की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें ः वन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाली फॉरेस्ट रेंजर और वनरक्षकों की भर्ती, बेरोजगारों से लाखों की ठगी