शब्बीर अहदम, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जहरीली शराब मौत कांड मामले में कांग्रेस ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. यह जांच दल मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा. वहीं पूरे मामले में कांग्रेसने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है.

दरअसल, आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के क्षेत्र मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 का इलाज अभी जारी है. जबकि इलाज के बाद एक व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. मामले में टीआई शिवकुमार यादव और कार्यवाहक एसआई रामलाल दड़िंग और आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े ः आबकारी मंत्री के क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, 3 गंभीर, टीआई और आबकारी अधिकारी सहित 3 निलंबित, पूर्व CM ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

बता दें कि मामले में कांग्रेस ने जांच की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ”शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन , मुरैना , भिंड , ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर ज़िले के खंकराई गाँव में ज़हरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की ख़बर सामने आयी है ? प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति ? पता नही शिवराज सरकार में माफिया कब गढ़ेंगे , कब टगेंगे , कब लटकेंगे ? माफ़ियाओ के हौसले बुलंद ? मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो , पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो , शिवराज जी की पूर्व की घोषणा अनुसार दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो.”

इसे भी पढ़े ः जहरीले जीव के काटने से दो मासूम सहित एक ही परिवार के 3 की मौत