कुमार इंदर, जबलपुर। नवरात्रि और इस मौके पर निकलने वाली तमाम झांकियां को देखते हुए फ्लाईओवर के चलते सड़कों पर लग रहा जाम और खुदी पड़ी सड़कों को लेकर आज कांग्रेस पार्षद दल ने ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस पार्षद दल ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि, 2 दिन के अंदर सारी चीज दुरुस्त कर ली जानी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं और इन रास्तों से निकलने वाली झांकियों और मूर्तियों में कोई भी दिक्कत ना हो।

कांग्रेस पार्षद दल ने कहा है कि, यदि 2 दिन में चीज ठीक नहीं होती है, तो फिर पूरा कांग्रेस पार्षद दल धरने पर बैठने और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि, फ्लाईओवर निर्माण के चलते दमोह नाका और मदन महल में यातायात प्रभावित हो रहा है। हालांकि उनकी कोशिश है कि चीजें जल्द से जल्द दुरुस्त हो जाए।

CM मोहन ने कांग्रेस विधायकों से कहा- अपनी विधानसभा क्षेत्र का बनाए विजन डॉक्यूमेंट, सरकार करेगी पूरी मदद 

वहीं दशहरा और नवरात्रि में निकलने वाली झांकियों को लेकर भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि, उनकी कोशिश होगी कि इन दोनों चौराहे पर जो की शहर के व्यस्ततम चौराहे हैं, वहां पर या तो रात के समय काम हो या फिर दिन के समय रास्ता ठीक किया जाएगा।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर: मगधी परिक्षेत्र में मिला बाघ का शव, जांच में जुटे अधिकारी

बतादें कि, फ्लाईओवर निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में है। जिसमें दमोह नाका और मदन महल रेलवे क्रॉसिंग का एरिया बचा हुआ है। इसी के चलते दमोह नाका और मदन महल में जाम की स्थिति बनती है। हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि अक्टूबर महीने के अंत तक फ्लाई ओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m