शिवम मिश्रा, रायपुर। कांग्रेसी पार्षद के मारपीट के खिलाफ जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी अनुसूचित जाति थाना पहुंचे. सुंदरानी ने पुलिस से पार्षद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. बीजेपी कार्यकर्ता थाने में कार्रवाई को लेकर अड़ गए थे. वहीं पुलिस के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए.
श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि एक आदिवासी युवक और उसकी मां वार्ड के पार्षद कमरान अंसारी के पास राशन कार्ड बनवाने के लिए गए थे. पार्षद उसका राशन कार्ड बनाते या न बनाते लेकिन आदिवासी युवक के साथ मारपीट करना लाठी, लात, और घुसों से मारना बहुत बड़ी घटना है. इस प्रकार का व्यवहार पार्षद और उनके लोग कर रहे हैं. ऐसे पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
चोटिल महिला थाना शिकायत कराने आती है तो उन्हें कहा जाता है आप आवेदन दे दीजिए. ये पूरी घटना हमारे संज्ञान में आई तो हम थाना पहुंचे थे. लेकिन यहां आने पर पुलिस द्वारा हमसे पूछा जाता है कि पार्षद किस पार्टी का है, क्या अब पार्टी देखकर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी. हमने पार्षद कमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
अनुसूचित जनजाति थाना के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्षद कमरान अंसारी के खिलाफ मारपीट की शिकायत लेकर आए थे. सभी की शिकायत ली गई है. कार्यकर्ताओं के द्वारा वीडियो का जिक्र किया जा रहा है. सभी का बयान दर्ज कराया जा रहा है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े-VIDEO : कांग्रेसी पार्षद के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जानिए क्या है वजह…