बिलासपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ ही दिनों दिन मृतकों आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बिलासपुर जिले में मंगलवार को 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि अंबिकापुर में कांग्रेस पार्षद के पिता की कोरोना से मौत हो गई है. इस तरह आज 4 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. रात तक आंकड़ा बढ़ भी सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 65 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

जिले में तीन लोगों ने तोड़ा दम

बिलासपुर जिले एक महिला समेत दो पुरुष की कोरोना से मौत हुई है. केंद्रीय जेल में बंद 90 वर्षीय महिला बंदी को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मौत की वजह हायपर टेंशन बताई गई है. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दूसरा व्यक्ति 70 वर्ष और तीसरा 69 साल का था. दोनों को पहले से ही निमोनिया और डायबटीज की बीमारी से पीड़ित थे. इनकी भी आज ही मौत हुई है. इसकी पुष्टि सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने की है. जिले में अब तक 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

कांग्रेस पार्षद के पिता की मौत

अंबिकापुर में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित कांग्रेस पार्षद के 55 वर्षीय पिता का कोविड-19 अस्पताल में कुछ दिनों तक इलाज चल रहा था. हालत बिगड़ता देख उसे रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया था, जहां आज मंगलवार को उसकी मौत हो गई है. सरगुजा जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है. इस बात की पुष्टि सरगुजा मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के स्वास्थ्य अधिकारी पीएस सिसोदिया ने की है.