मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छतीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियाें में राजनीतिक दल जुट गए हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस नगर निगमों और नगर पालिकाओं में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटी है. दुर्ग जिले के जामुल पालिका में भी काबिज भाजपा के पालिका अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस के 8 पार्षदों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष सरोजनी चन्द्राकर के नेतृत्व में पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के सबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. अहिवारा विधानसभा के जामुल पालिका में वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में भाजपा के जामुल पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. ईश्वर ठाकुर पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा विगत 10 महीनों से परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई, जिसके कारण जनता के हित से जुड़े विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
भाजपा पार्षद ने ही भेदभाव करने का लगाया आरोप
वहीं वार्ड तीन संतोषी चौक में अधोसंरचना मद से 17 लाख के कार्य में भगवान राम चन्द्र की मूर्ति स्थापित करने के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया गया है. सरोजनी चन्द्राकर ने ज्ञापन में बताया है कि पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका की शासकीय फाइलों को अनाधिकृत बाहरी व्यक्ति से अवलोकन कराकर ही हस्ताक्षर किए जाते हैं, जिससे नगर पालिका के दस्तावेजों की गोपनियता भंग हो रही है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ पार्षद भी पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर से नाराज चल रहे हैं. पालिका अध्यक्ष पर अपने ही भाजपा पार्षदों के साथ विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप है इसलिए फिलहाल भाजपा पार्षदों ने भी इस अविश्वास प्रस्ताव पर मौन समर्थन दे दिया है.
बदलती रही है पार्षदों की संख्या
दरअसल जामुल नगर पालिका में वर्तमान में भाजपा के 11 व कांग्रेस के 9 पार्षद हैं. 20 दिसम्बर 2021 को दिसम्बर में हुए निकाय चुनाव में भाजपा 10 और कांग्रेस के 5, निर्दलीय 4 और जोगी कांग्रेस से एक पार्षद ने जीत हासिल की थी. इसके बाद भाजपा से वार्ड 10 की पार्षद रामप्यारी वर्मा और वार्ड 18 की पार्षद तिलेश्वरी देवांगन ने अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जॉइन कर लिया था. इसके अलावा जोगी कांग्रेस से पार्षद दुर्गा वैष्णव और निर्दलीय पार्षद अश्वनी साहू , निशा चन्नेवार ने भी कांग्रेस जॉइन कर लिया. इस तरह कांग्रेस पार्षदों की संख्या 10 हो गई. वहीं वार्ड 15 और 16 के निर्दलीय पार्षद के राजू और चुम्मन वर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया था. इन तरह दलबदल के बाद लोकसभा चुनाव से पहले ही वार्ड 14 के कांग्रेस पार्षद रामदुलार साहू ( गुल्ली) ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा, जिसके बाद कांग्रेस के पार्षदों की सख्या 9 हो गई. अब सभी कांग्रेसी पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक