हकिमुददीन नासिर, महासमुंद. नगर पालिका महासमुंद के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ( भाजपा ) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस पार्षदों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. नगर पालिका के दस पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष के उपर जनहित के कार्यों की अनदेखी, पालिका नियमों को दरकिनार करने और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा हैं.
ज्ञापन सौपने वालों में कांग्रेस नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नपा नेता प्रतिपक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, पार्षद अमन चंद्राकर, अनिता विजय साव, प्रीति बादल मक्कड़, उर्मिला साहू, निखिलकांत साहू, बबलू हरपाल, राजेश नेताम, डमरुधर मांझी शामिल थे. ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि अध्यक्ष दो वर्षों से जनहित के कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे पार्षदों पर वार्डवासी गुस्सा निकाल रहे हैं. वे परिषद के निर्णय का क्रियान्वयन नहीं करा रहे हैं. सामान्य परिषद एवं .प्रेसिडेंट इन काउंसिल द्वारा लिए गए संकल्पों को कार्रवाई पंजी में दर्ज नहीं किया जाता.
इसे भी देखें – BJP के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध ! नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने की तैयारियां तेज, जानिए क्या है पूरा माजरा ?
पार्षदों ने कहा कि धन संबंधी और नीतिगत अनेक प्रस्ताव, अनुमोदन काउंसिल सदस्यों की जानकारी के बगैर ही कार्रवाई पंजी में दर्ज कर लिया जाता है. नपाध्यक्ष अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं और न ही जनहित के कार्यों में रुचि ले रहे हैं, जिससे नगरवासियों में नाराजगी है इसलिए अध्यक्ष पद से हटाया जाना अतिआवश्यक हो गया है.
इसे भी देखें – साथी के निलंबन के खिलाफ पटवारी हड़ताल पर, ठप हुआ जमीन का कार्य…
पालिकाध्यक्ष की कार्यशैली से जनता परेशान: नेता प्रतिपक्ष
इस मामले में नगर पालिका उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि पालिकाध्यक्ष की कार्यशैली से पूरी जनता और पार्षद परेशान हैं. हमें जनता ने शहर में विकास कार्यों के लिए चुना है पर पालिकाध्यक्ष के कारण हम अपने वार्डों में विकास कार्य नहीं करा पा रहे हैं, जिससे वार्डवासियों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस पार्षदों का काम विरोध करना: नपा अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर का कहना है कि कांग्रेस ने जो अविश्वास प्रस्ताव लाया है वह पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा. प्रदेशभर में नगर पालिका महासमुंद ने विकास के आयाम गढ़े हैं. आरोप लगाना आसान है. कांग्रेसी पार्षदों के पास कोई प्रमाण नहीं है. उनका काम ही विरोध करना है. हमारे पास जादुई आंकड़ा है, समय आने पर इस आंकड़े का कमाल विपक्षी देखेंगे. इस पूरे मामले मे जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन आया है,जो विधि सम्मत कार्यवाही होगी वो की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें