शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी रायपुर में प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं किया है. ऐलान से पहले ही कांग्रेस भवन में पार्षद पद के लिए लगातार दावेदार अपनी दावेदारी जमाने में लगे हैं. उम्मीदवार नहीं बनाने पर विरोध करने और आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं. कई जिलों में प्रत्याशियों के ऐलान के बाद हंगामा भी हो रहा है. हालांकि फाइनल उम्मीदवार पर मुहर तो पार्टी ही तय करेगी. दावेदार चाहे जितनी भी दावेदारी कर लें.

इसी बीच एक और दावेदार अनोखे तरीके से विरोध करते हुए सामने आया है. कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता बुधराम सोना रायपुर के मनमोहन सिंह वार्ड क्रमांक 23 से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. वहीं मनमोहन वार्ड से एक अन्य दावेदार प्रकाश जगत ने भी दावेदारी कर रखी है. जिसको लेकर बुधराम ने आरोप लगाते हुए एक पोस्टर छपवाया है जिसमें लिखा है कि पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री से उसके संबंध थे. अब ये किस हैसियत से टिकट की दावेदारी कर रहा हैं. यदि इसे टिकट दिया गया तो इसका विरोध करते हैं.

टिकट की दावेदारी करने पहुंचे बुधराम सोना का कहना है कि वो कांग्रेस पार्टी से पिछले 30 साल से जुड़े है. एक कर्मठ कार्यकर्ता है. इसलिए वो टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. बुधराम ने बताया कि पिछले चुनाव में भी उन्होंने टिकट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस बार बुधराम सोना ने तैयारी पूरी कर रखी है. टिकट के लिए दावेदारी करने पहुंचे बुधराम सोना का कहना यदि उन्हें अगर टिकट नहीं मिला, तो परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी है.

बहरहाल राजधानी में टिकट को लेकर बड़े नेताओं की रायशुमारी जारी है, किसका नाम फाइनल होना है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.