रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रदेश सरकार के गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी को बिहार की तरह चारा घोटाला बताए जाने को कांग्रेस ने झूठा आरोप बताया है. कांग्रेस ने जिस दो जानवरों वाले किसान को इस घोटाले का आधार बनाया था, उसकी सच्चाई बयां की है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि भाजपा रमन सिंह ने आरोप लगाया था कि गौधन न्याय योजना के तहत तखतपुर में गोबर खरीदी घोटाला हुआ है, जिसमें तखतपुर के एक किसान के पास दो बैल और 64 सौ किलो गोबर तथा 12 हज़ार 8 सौ रुपए के भुगतान को बिहार के चारा घोटाले की तरह बताया था. इस पर चर्चा के दौरान उक्त किसान कृष्णा साहू को फोनों पर जोड़ा गया, जिसमें किसान कृष्णा साहू ने कहा मेरे पास दो बैल नहीं 5 पशु हैं, जिसमें दो बैल, एक गाय और दो बछड़े हैं. वहीं उन्होंने जो 64 किलो गोबर बेचा था, वह 10 लोगों ने एकत्रित किया था. किसान ने बताया कि गोबर की बिक्री पिता और उनके पंजीयन पर की गई थी. इसमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं है.
घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि वैश्विक कोरोना संक्रमण से आर्थिक मंदी के बावजूद गौधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को नयी संजीवनी की सौगात दी. इस तरह भूपेश बघेल सरकार ने अनेकों जनहितकारी फैसले लिये हैं, जिससे घबराये पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करना चाहती हैं.