देहरादून. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत चुनावों में हुई धांधली, गुंडागर्दी, अपहरण और गोलीबारी की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायत चुनावों में 7 महीने की देरी करवाई और फिर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आरक्षण में भी मनमानी की है. नैनीताल, बेतालघाट और रुद्रप्रयाग की घटनाओं का ज़िक्र कर बताया गया कि किस तरह अपराधी खुलेआम अपहरण और फायरिंग करते रहे और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.

इसे भी पढ़ें : मसूरी में भूस्खलन, मार्ग प्रभावित, एक मकान क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने और प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश देने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, विधायक क़ाज़ी निजामुद्दीन, ममता राकेश, विक्रम सिंह, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत सहित वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना व अन्य शामिल रहे.