शिवम मिश्रा, रायपुर। भाजपा के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी के होर्डिंग्स और प्रचार के विज्ञापन को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, धनेंद साहू, छाया वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे समेत कई नेता शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के होर्डिंग्स और प्रचार प्रसार के विज्ञापन को लेकर निर्वाचन आयोग को शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन और विज्ञापनों में गलत आंकड़े व भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है. निर्वाचन प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बृजमोहन अग्रवाल अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. झंडा, बैनर, पोस्टर और अखबारों में विज्ञापन का कोई हिसाब-किताब नहीं दिया जा रहा है. पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि इन शिकायतों को लेकर हम निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं.
मामले में वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लेकिन बीजेपी के प्रत्याशी सभी निर्देशों की धज्जिया उड़ाते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. सभी अखबारो के फ्रंट पेज में भगवान राम का जिक्र कर वोट मांग रहे हैं. इसको निर्वाचन आयोग ने बैन किया है. हमने आर्थिक वाल्युवेशन की मांग करने की शिकायत की है.
इस पर पूर्व सांसद छाया वर्मा ने कहा कि रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद से बिना इस्तीफा दिए चुनाव लड़ रहे हैं. वे अपने मंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. छाया वर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत हमने निर्वाचन आयोग से की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक