राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पेट्रोल डीजल पर सेन्ट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाने के मामले में दिग्विजय सिंह के बाद अब पूर्व मंत्री का बयान सामने आया है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल मामले में कांग्रेस और जनता की मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जेपी नड्डा के गृहराज्य में हार के बाद नड्डा का प्रेशर था। नड्डा के प्रेशर में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। कांग्रेस और जनता की मांग आज भी पूरी नहीं हुई। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए।