शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर.  अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री रमन सिंह को काला झंडा दिखाने की कोशिश की . पुलिस ने अमित जोगी, सियाराम कौशिक, धर्मजीत सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.  मुख्यमंत्री रमन सिंह आज यहां मोबाइल तिहार के तहत हितग्राहियों को सौगात देने पहुंचे थे. इसी दौरान  जेसीसीजे के कार्यकर्ता नारेबाजी करते पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने इन्हें  राजेंद्र नगर चौक के पास रोककर गिरफ्तार कर लिया.  वहीं इस दौरान पुलिस की कार्यकर्ताओं के साथ जमकर झूमाझटकी भी हुई है.

न्यायधानी बिलासपुर में आज संचार क्रांति योजना के तहत पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही विधायक अमित जोगी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काला झंड़ा दिखाने की कोशिश की. लेकिन उससे पहले जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बैरिकेट लगाकर सभी प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक लिया. प्रदर्शनकारी रास्ते में ही सीएम को काला झंडा दिखाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने 100 से अधिका छजकां कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया .

इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए की तख्तियां लेकर पहुंचे थे. कार्यकर्ता युवाओं को रोजगार दो का नारा भी लगाते रहे. फिलहाल सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ग्राउंड पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

युवक कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन 

इस कार्यक्रम के दौरान युवक कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इन कार्यकर्ताओं के हाथों में काले झंडे नजर आए. कार्यकर्ता पुलिस ग्राउंड की ओर बढ रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की पर ये नहीं रुके.

इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झुमाझटकी भी हुई. ये कार्यकर्ता कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने इन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया.