दिल्ली. राजस्थान में कांग्रेस ने दलबदल के मामले में अनोखा इतिहास लिख दिया है. पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के सारे विधायक तोड़ लिए.
बसपा को राजस्थान में कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है. राज्य में बसपा के छह विधायक हैं. उन सभी विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
राज्य के बसपा विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि सभी विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हमने अपने क्षेत्र के विकास को देखते हुए और प्रदेश की जनता की भलाई के लिए यह कदम उठाया है.