शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने डिनर पॉलिटिक्स के साथ ही आगामी स्ट्रेटजी पर चर्चा की। विपक्ष ने गेट टू गेदर के साथ सरकार को घेरने वाले मुद्दों पर मंथन किया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि नए विधायकों से अन्य विधायक की मुलाकात हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

MP में इन महिलाओं को सरकारी नौकरी में नहीं मिलेगा आरक्षण, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

लखन घनघोरिया ने आगे कहा कि इस सत्र में कुछ विशेष नहीं है। यह सिर्फ औपचारिक सदन लेकिन अगले सत्र के अलावा जन हितैषी मुद्दो पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार हुई। बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, सरकार पर लगातार बढ़ता कर्ज, आदिवासियों के मुद्दे समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अंग्रेजो से लड़े हैं अब नई सरकार से भी पूरी ताकत से लड़ा जाएगा। 

दिग्विजय सिंह को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दर्ज की गई FIR पर लगाई रोक, जानिये पूरा मामला

बता दें कि कांग्रेस विधायकों को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज भोपाल के आलीशान निजी होटल में डिनर पार्टी दी। इस दौरान पार्टी में  विपक्ष की भूमिका की रणनीति तैयार की गई। साथ ही गेट टू गेदर के साथ सरकार को घेरने वाले मुद्दों पर मंथन भी किया गया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus