दिलशाद अहमद, सूरजपुर। कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज सूरजपुर में हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। मंच पर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है।

बघेल ने कहा, किसानों के रकबे काट दिए जा रहे हैं। वहीं वन अधिकार पट्टा में धानों की खरीदी नहीं हो रही है। किसानों के भुगतान भी रोक दिए गए हैं। किसानों को टोकन मिलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राशन कार्ड से लोगों को वंचित करने का काम सरकार ने किया है, जिससे उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। वहीं बिजली बिल का दर बढ़ा हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ के लोग परेशान हैं। मनरेगा में हो रहे कार्य बंद होने का सीधा असर ग्रामीणों पर हुआ है, जिसके लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी।

पार्टी में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा, गुटबाजी कमजोरी नहीं कांग्रेस की ताकत है। कोई ना कोई कार्यकर्ता किसी न किसी नेता से जुड़ा ही हुआ होता है, इसमें गुटबाजी वाली बात नहीं है।

गृहमंत्री ने नहीं संभल रहा प्रदेश : भूपेश बघेल

बघेल ने धर्मांतरण पर हुए विवाद को लेकर कहा कि सभी लोगों को अधिकार है कि वह अपने घर वालों का अंतिम संस्कार अपने रीति-रिवाज से करें, इसको लेकर जो बवाल हुआ वह पुलिस का मामला था और सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि उसने इस दिशा में क्या काम किया है। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा को लेकर बघेल ने कहा कि उनसे प्रदेश संभल नहीं रहा है। क्राइम रेट प्रदेश में बढ़ता जा रहा है।