देवेंद्र डड़सेना, पथरिया। मुंगेली कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल के खिलाफ शासकीय कार्यों को करने के एवज में पैसे की मांग करने का बड़ा आरोप लगाया है. जिला अध्यक्ष ने इस मामले की शिकायत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर की है. वहीं इस आरोप को एसडीएम ने सिरे से खारिज कर दिया है.
गौरतलब है कि पथरिया नगर पंचायत क्षेत्र में नये राशन दुकान के वितरण की प्रक्रिया चल रही है. जिसके संबंध में पथरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नेतराम साहू ने एसडीएम अनुराधा अग्रवाल से चर्चा करने पहुंचे थे. इस दौरान एसडीएम ने उनसे पैसे की मांग की गई और नहीं देने पर दुर्व्यवहार किया गया.
यह आरोप कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने लगाया है. जिसकी शिकायत उन्होंने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से की है. सागर सिंह बैस ने बताया कि इसके अलावा भी लेनदेन की गंभीर शिकायतें, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार करने की बातें भी समय-समय पर आती रही है. ऐसे अधिकारियों की कार्यशैली से सरकार की छवि धूमिल होती है. इसलिए इन बातों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें.
वहीं लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एसडीएम अनुराधा अग्रवाल ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मुझे परेशान करने की कोशिश की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि यदि मैंने पैसे मांगे हैं तो साबित करें. नहीं तो मैं मानहानि का दावा करूंगी. इस तरह से मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि का सम्मान किया है. दुर्व्यवहार जैसी कोई बात ही नहीं है. ये सिर्फ मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास है.