मथुरा. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए तीर्थनगरी मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. पुलिस ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को नजरबंद किया है. सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं. दरअसल, कांग्रेसियों ने पीएम का विरोध करने का ऐलान किया था. इसलिए सुरक्षाकर्मी किसी भी प्रकार के रिश्क से बचने के लिए उन्हें नजरबंद किया है.

बता दें कि आज पीएम मथुरा में हो रहे ब्रज रज उत्सव में शामिल होने आ रहे हैं. इसी क्रम में सुबह सदर थाना पुलिस ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा को उनके घर पर नजरबंद किया है. दिवाली पर राया थाना क्षेत्र में आतिशबाजी बाजार में आग लगने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चुप्पी साधने की बात कहते हुए पीएम मोदी के आगमन का विरोध करने की बात कही.

यह भी पढ़ें: आगरा निवासी कैप्टन को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुए थे शहीद

गौरतलब है कि इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का एलान किया. कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी विरोध की रणनीति तैयार की गई थी. इसके लेकर पुलिस सक्रिय हुई. बृहस्तपतिवार सुबह कांग्रेस जिलाध्यक्ष को उनके घर पर नजरबंद कर लिया गया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके साथ ही अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी पुलिस ने घर में कैद किया है.