शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश में सक्रिय हो सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज खुलासा किया है कि 8 नवंबर को राहुल गांधी पचमढ़ी के कांग्रेस शिविर में पहुंचने वाले हैं। यह दौरा पार्टी के संगठनात्मक मजबूती के लिए अहम साबित हो सकता है।

READ MORE: भोपाल टूरिज्म में भ्रष्टाचारः 15 हजार का पानी पुरी का काउंटर 2 लाख 95 हजार में खरीदा, 2 अधिकारी निलंबित

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से सीधे पचमढ़ी रवाना हो जाएंगे। वहां वे दो दिनों के इस दौरे पर नाइट स्टे भी करेंगे। उमंग सिंघार ने कहा, “8 नवंबर को राहुल गांधी के पचमढ़ी आने की पूरी संभावना है। यह जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग का हिस्सा होगा, जो 11 नवंबर तक चलेगी।”  

READ MORE: क्रांति ने ‘क्रांति’ कर दी…. विश्व विजेता खिलाड़ी को CM डॉ मोहन ने वीडियो कॉल पर दी शुभकामनाएं, क्रांति गौड़ से पूछा- मैच के पहले और बाद का हाल 

उमंग सिंघार ने कहा कि राहुल जी का यह दौरा हमारे कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। ट्रेनिंग कैंप में वे संगठन को मजबूत करने पर फोकस करेंगे। पचमढ़ी में चल रहे इस ट्रेनिंग कैंप का मकसद प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्षों को नई रणनीतियां सिखाना है। राहुल गांधी का आगमन निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में जोश भर देगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H