शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जब से उम्मीदवारों की सूची जारी की है, तब से नेताओं ने अपने बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पार्टी में मानों इस्तीफों की झड़ी सी लगी है। टिकट कटने से दावेदारी कर रहे नेताओं को बड़ा झटका लगा है। इस बीच पार्टी डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है, संगठनात्मक फेरबदल किए जा रहे है। वहीं इस बीच कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रवीण सक्सेना को भोपाल शहर अध्यक्ष बनाया है। 

MP में नाराज नेताओं को साधने मे जुटी कांग्रेस: टिकट के दावेदार को संगठन में महामंत्री पद के साथ मिली ये अहम जिम्मेदारी

बता दें कि मोनू सक्सेना की जगह उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रवीण संजीव सक्सेना के भाई है। वे दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा का टिकट फाइनल होने के बाद से नाराज बताए जा रहे थे। लगातार दूसरी बार संजीव सक्सेना का यहां से टिकट कटा है। जिसके चलते नाराज चल रहे थे। वहीं कांग्रेस ने इस फैसले से डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी हुई है।    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus