रायपुर. देश-प्रदेश में कांग्रेस अपना 134वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर राजधानी रायपुर में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सेवादल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता और सेवादल के स्वयं सेवक बड़ी संख्या में मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद नई दिल्ली से लेकर रायपुर तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सेवादल के स्वयं सेवकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसकी झलकी कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में देखने को मिली. राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस का ध्वजारोहण किया. इस दौरान सेवादल के स्वयं सेवकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नाते भूपेश बघेल को सलामी दी. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की भी मौजूदगी रही.
दिल्ली में राहुल गांधी ने फहराया कांग्रेस का झंडा
नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं के शेयर किया. इसके पहले केंद्रीय कार्यालय में परंपरानुसार कांग्रेस की सफेद टोपी पहनने के बाद कांग्रेस के ध्वज का आरोहण किया गया. इसके बाद सेवादल ने उन्हें सलामी दी. कार्यक्रम में गुलाम नबी आजाद, एके एंथोनी के अलावा अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
पहली बार किसानों ने पलट दी सरकार
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर महाधिवक्ता कनक तिवारी ने कहा कि दुनिया मे नेहरू की कद का विचारक नहीं हुआ. राहुल गांधी को उन्होंने विचारधारा का नेतृत्व करने वाला बताया है. वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने पर कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार किसानों ने एक सरकार को पलट दिया. इस दौरान उन्होंने किसान आयोग के साथ किसान कोर्ट बनाने की मांग की. साथ ही छत्तीसगढ़ी को आठवी अनसूची में लागू करने की वकालत की.