रायपुर. इवीएम में छेड़छाड़ को लेकर कांग्रेस जिस तरह से शिकायत कर रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस चुनाव में हारने से पहले ही बहाना ढूंढ रही है. यहां तक कांग्रेस की मीटिंग भी इसी हार को लेकर हो रही है. यह बात तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए रायपुर से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही.
डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया है. तेलंगाना के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूं. कई पब्लिक मीटिंग है, इसके अलावा कुछ अन्य चुनावी कार्यक्रम भी हैं, सभी जगहों में शामिल होऊंगा. गौरतलब है कि तेलंगाना में डॉ. सिंह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो भी करेंगे.