कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पार्टी से बगावत कर नगर निगम चुनाव में पार्षद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे 12 बागियों को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। ये सभी 12 कांग्रेसी पार्टी से टिकट ना मिलने के चलते निर्दलीय के रूप में पार्षद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने इन सभी नेताओं को मनाने के लिए खूब प्रयास किया। इसके बावजूद सभी बागी नेता चुनाव लड़ने पर अड़े रहे। इसके बाद पार्टी ने फैसला लेता हुए सभी बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है।

CM शिवराज के ‘ऑफर’ वाले बयान पर अरुण यादव ने साधी चुप्पी, अब तक नहीं आया कोई रिएक्शन, निकाले जा रहे राजनीति मायने

कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वार्ड- 34 में चुनाव लड़ रहे किन्नर राज नायक सहित 12 लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। दरअसल ये सभी 12 कांग्रेसी पार्टी से टिकट ना मिलने के चलते निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

‘शाकिब’ ने खुद को हिंदू बताकर युवती से किया रेप, VIDEO वायरल करने की धमकी देकर 7 महीने तक करता रहा दुष्कर्म, बात करना बंद की तो घर जाकर एसिड अटैक की धमकी दी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इन सभी बागियों को मनाने के लिए पहले मैंने प्रयास किया। इसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) तक ने इन बागियों को मनाने का प्रयास किया था। बावजूद इसके ग्वलियर नगर निगम (Gwalior nagar nigam) में 12 लोग अभी भी पार्षद चुनाव मैदान में डटे हैं। यही वजह की पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलती हो, कर देंगे हत्याः सांसद साध्वी प्रज्ञा को धमकाने का मामला एमलैट के नियमों में उलझी, यूएई की कंपनी ने जानकारी देने से किया इंकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus