अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस ने उनकी मांगों पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात के झूठे विकास की तस्वीर दुनिया को दिखाई है.

हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है, तो वो आरक्षण पर प्रस्ताव पास कराएगी, जिसमें पाटीदारों को 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण दिया जा सकता है.

हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी ने हमारे खिलाफ 200 करोड़ रुपए खर्च किए. उन्‍होंने कहा कि पाटीदारों का वोट बांटने के लिए बीजेपी ने ये पैसे खर्च किए हैं. हार्दिक ने ये भी कहा कि वे किसी भी पार्टी से जुड़ने वाले नहीं हैं, हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि हम भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं और इसका सीधा सा फायदी कांग्रेस को ही होगा.

बता दें कि इस बार कांग्रेस ने हार्दिक पटेल के कई साथियों को अपना उम्मीदवार बनाया है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है. 182 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग 18 दिसंबर को होगी.