लक्षिका साहू, रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. इसके बाद कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने संसाधनों के अभाव को नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार का बड़ा कारण बताया है. उन्होंने कहा, बीजेपी की ओर से पार्षदों को एक-एक लाख रुपए सहायता मिला था. आज तक पार्टी से ऐसा सहयोग नहीं देखा. बाकी किसके पास कितना संसाधन है, सब जानते हैं. उन्होंने परिसीमन और वोटर लिस्ट को भी हार का कारण बताया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में 10 के 10 नगर निगम में भाजपा महापौर प्रत्याशियों की जीत हुई. 49 नगर पालिकाओं में से 35 में भी कब्जा किया है. वहीं 114 नगर पंचायतों में से 81 में भी भाजपा ने जीत दर्ज की. रायपुर के 70 वार्डों में से 60 में भाजपा पार्षदों की जीत हुई है.

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस संगठन में उच्च स्तर पर बदलाव की चर्चा है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने बैज को बदलने का निर्णय लिया है. ‘टीएस सिंहदेव’ को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की चर्चा चल रही. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय नेता सिंहदेव के नाम पर सहमत हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर टीएस सिंहदेव कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मुझे मंजूर होगी.