शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Vijaypur assembly by-election: विजयपुर विधानसभा उपुचनाव को लेकर कांग्रेस ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी है। PCC चीफ जीतू पटवारी ने 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले छह बार के विधायक रामनिवास रावत को घेरने के लिए पार्टी ने संगठन की मजबूती और प्रत्याशी चयन को लेकर अपने 6 दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

17 जून महाकाल आरती: रुद्राक्ष की मालाओं से हुआ भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

6 सदस्यीय समिति में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद एवं कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक दिनेश गुर्जर और लोकसभा प्रत्याशी मुरैना सत्यपाल सिंह सिकरवार को शामिल किया गया है।

विजयपुर विधानसभा सीट जीतने कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए उपुचनाव से पहले ब्लॉक, मण्डल के गठन और बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए विधानसभा स्तर में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है।

विधायकों को सदन में पेश करना होगा संपत्ति का ब्यौरा, विधानसभा सचिवालय ने जारी किया परिपत्र, इतने दिन का दिया समय

क्यों हो रहा है उपचुनाव

दरअसल मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत कुछ समय पहले एक हजार समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। राम निवास रावत के विधायक पद से इस्तीफा नहीं देने की वजह से चुनाव की तारीख तय नहीं हो पा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m