रायपुर। कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत हुए कथित मुठभेड़ मामले में कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है. इस जांच टीम में पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी को संयोजक बनाया गया है और 6 नेताओं को सदस्य बनाया गया है. जांच समिति के सदस्य प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे और घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे.
बता दें कि कांकेर पुलिस ने दावा किया था कि 25 फरवरी को थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा और उसके आसपास क्षेत्र में जवानों और नक्सल कंपनी नंबर-5 के साथ मुठभेड़ हुई है. जिसमें सर्चिंग पर कथित 3 नक्सली के शव बरामद हुए है. पुलिस की इस कहानी पर ग्रामीणों और परिजनों ने सवाल उठाए है और फर्जी मुठभेड़ कर तीन लोगों को मारने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों के आरोप के बाद अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. जिसमें पूर्व विधायक संतराम नेताम, पूर्व विधायक शंकरलाल ध्रुवा, बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, रूपसिंह पोटाई और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा सलाम शामिल किये गए है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक