समीर शेख, बड़वानी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशन में कांग्रेस ने नर्मदा सेवा सेना का गठन किया। सोमवार शाम मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर के समीप राजघाट बेकवाटर किनारे पहुंचकर नर्मदा की क्षमा आरती की। चर्चा के दौरान मप्र कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कमलनाथ के निर्देशन में नर्मदा सेवा सेना निर्माण किया है। मप्र में चार करोड़ लोगों को नर्मदा पालती हैं। इतना ही नहीं खेतों में पानी देती है, जिससे अन्न पैदा होकर प्रदेश का पेट भरता है।
मध्यप्रदेश की इस नदी से शिवराज सरकार ने वर्ष 2017 में वादे किए थे और विधानसभा में संकल्प लिया था कि नर्मदा को जीवंत नदी का दर्जा देंगे, नर्मदा की सुरक्षा के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त करेंगे, जो नर्मदा को नुकसान पहुंचाने वालों से मुकदमा लड़ेंगे। नर्मदा में कोई नाला या गंदा पानी नहीं मिलेगा। महिला सुरक्षा के लिए नर्मदा तटों पर स्नान व वस्त्र बदलने के कमरे बनाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया और नर्मदा के साथ धोखा किया।
MP NEWS: परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष-सदस्यों की हुई नियुक्ति, शासन ने जारी किया आदेश …
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नर्मदा में अवैध खनन नहीं होने, एनजीटी के अनुरुप कोई खनन नहीं होने देने की बात कही थी। लेकिन नर्मदा को जमकर खनन कर लूटा-खसोटा। अब नर्मदा सेवा सेना के माध्यम से हम जन जागरण अभियान चलाएंगे और जिन्होंने नर्मदा से धोखा किया है उनको अब नहीं चुनेंगे। सेना के प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि शिवराज सरकार ने नर्मदा के किनारों पर एक करोड़ पौधे लगाने का प्रस्ताव पारित किया था। बड़ी राशि खर्च की थी, लेकिन कोई पौधा नहीं दिखा। शिव शंकर पुत्री नर्मदा में अवैध खनन, प्रदूषण के साथ पौधारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार किया हैं। इसके लिए आज नर्मदा की क्षमता आरती कर उनकी स्वच्छता, सुरक्षा, संरक्षण की जागरूकता फैलाने की शुरुआत की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक