नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के लिए नई समन्वय समिति बनाई है. राज्य सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए समिति बनाई गई है, जो सरकार और संगठन के बीच समन्वय का काम करेगी. इस कमेटी के चेयरमैन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया होंगे.
समन्वय समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम हैं.
घोषणापत्र पर क्रियान्वयन के लिए भी कमेटी बनाई गई है. इस समिति में रणदीप सुरजेवाला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन मरकाम और पीएल पुनिया को रखा गया है. घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति घोषणापत्र के बेहतर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगी.
राजस्थान के घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति की कमान ताम्रध्वज साहू को दी गई है.