शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों और ब्रिज को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जिन शहरों को स्वच्छता का अवार्ड मिला, वही से खस्ताहाल सड़कों की तस्वीर आ रही है। वाशिंगटन अमेरिका से अच्छी सड़क बताने वाली बीजेपी मध्य प्रदेश की सड़क और ब्रिज देखे।
कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों और ब्रिजे को लेकर सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह भ्रष्टाचार है। ब्रिज पुल पुलियों का हाल बेहाल है। निर्माण एजेंसियों के साथ सरकार भी कमाने में जुटी हुई है। सर्वे के नाम पर निर्माण एजेंसियां खाना पूर्ति करती हैं। महापुरुषों के नाम पर सड़कों, पुल-पुलियों और ब्रिजों के नाम रखते हैं और उनके नाम पर भ्रष्टाचार होता है। यह महापुरुषों का बड़ा अपमान है।
ये भी पढ़ें: MP के सबसे पुराने ‘विक्रम यूनिवर्सिटी’ का बदलेगा नाम, अब होगा ‘सम्राट विक्रमादित्य’ विश्वविद्यालय
नाम बदलकर भोपाल में रह रहे बांग्लादेशी को लेकर कही ये बात
नाम बदलकर भोपाल में रह रहे बांग्लादेशी को पीसी शर्मा ने इंटेलिजेंस फेलियर बताया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी बनकर सालों से कोई रह गया और सरकार को भनक नहीं लगी। ऐसे कई लोग हैं जो बांग्लादेशी हैं और प्रदेश में रह रहे है। प्रदेश में इंटेलिजेंस की बात हो या कानून व्यवस्था सब फेल है, अपराध भी चरम सीमा पर है। हरदा की घटना भी सरकार के इंटेलिजेंस के फेल्योर के कारण हुई।
हरदा घटना पर भी दी प्रतिक्रिया
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हरदा मामले में पांच कांग्रेसियों पर एफआईआर हुई। सरकार मनमानी पर उतारू है। दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह कई कांग्रेसी नेता भी वहां पर मौजूद थे उन्हें भी गिरफ्तार करें। सरकार एक तो चोरी दूसरी ओर सीनाजोरी कर रही है।
ये भी पढ़ें: ये झरना नहीं राजधानी की सड़क है… अचानक धसी सड़क, सुरंगनुमा गड्ढा देख राहगीरों के उड़े होश
मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर कहा कि करोड़ों का निवेश हो या कौड़ियों का, विदेशों से लाया गया निवेश सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए। एमओयू को भी विधानसभा के पटल पर रखे। स्पेन जाए या दुबई, प्रदेश के लोगों को बस रोजगार मिले।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें