शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा शहर कांग्रेस (Khandwa City Congress President) और ग्रामीण अध्यक्ष (Khandwa Rural Congress President) की नियुक्ति (Appointment) पर होल्ड (Hold) कर दिया गया है. जिसके बाद से कांग्रेस में घमासान मच गया है. सरकार भी विपक्ष और कमलनाथ पर तंज कस रही है. इसी बीच कमलनाथ समर्थक पूर्व मंत्री सज्जन सिंह (former minister sajjan singh) ने अरुण यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के खिलाफ कांग्रेस में ही षड्यंत्र चल रहा है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह (former minister sajjan singh) ने कहा कि अरुण यादव (Arun Yadav) ने ही विवादिता नाम दिया था. कमलनाथ को कटघरे में खड़े करने का एक षड्यंत्र है. जो कमलनाथ के नाम पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं, अरुण यादव ने ही खंडवा अध्यक्ष के लिए गलत नाम दिया था. बता दें कि इससे पहले इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष (Indore City Congress President) बनाए गए अरविंद बागड़ी (Arvind Bagdi) के नाम पर विवाद उठने के बाद नियुक्ति पर रोक लगाई गई थी.

MP: खंडवा कांग्रेस शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति पर लगी रोक, प्रदेश प्रभारी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, CM बोले- राहुल-कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस होल्ड पर है

सीएम के चेहरे पर सवाल उठाने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह (former minister sajjan singh) ने कहा कि चासनी दिखने लग जाती है, तो गड़बड़ी होती है. खंडवा में जो नाम अरुण यादव (Arun Yadav) ने दिया वो गलत था खंडवा के दोनों अध्यक्ष के खिलाफ कई शिकायतें मिली. कमलनाथ ने दिल्ली जाने की इच्छा जताई थी. अरुण यादव समेत एमपी कांग्रेस के तमाम बड़े नेता ने उन्हें रोका था. सभी कांग्रेस नेताओं ने कहा था आप ही हमारे मुख्यमंत्री है. अरुण यादव को खुद आत्ममंथन करना चाहिए.

MP में डाॅक्टरों ने पेश की मिसाल: लावारिस बच्चों की माता-पिता की भूमिका निभा रहे नर्सिग स्टाफ, अपने खर्च से शिशुओं के जरूरतों को पूरा करते हैं स्वास्थ्यकर्मी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus