शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी पार्टी को मिली हार के कारणों का पता लगाएगी। इसके बाद रिपोर्ट आईसीसी को सौंपेगी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी इन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के कारण का पता लगाएगी।

BIG BREAKING: सोम डिस्टलरी पर मोहन सरकार का शिकंजा, शराब बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस निलंबित

मध्यप्रदेश में पृथ्वीराज चौहान, सप्तगिरी उलाका, जिग्नेश मेवानी को कमेटी में रखा गया है। यह नेता एमपी में मिली हार की रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी अपनी रिपोर्ट आईसीसी को देगी। इसके बाद पार्टी जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पहली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। आजादी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया था।

‘अमरवाड़ा के निकम्मे विधायक को हराने का सही मौका’: बैलगाड़ी से नामांकन दाखिल करने पहुंचे GGP प्रत्याशी भलावी, 10 जुलाई को होगा मतदान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m