Shashi Tharoor: केंद्र सरकार ने जब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश दौरे पर भेजने सर्वदलीय डेलिगेशन में शामिल किया है, तब से वह अपने ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता उदित राज तो इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने थरूर को बीजेपी का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देने की बात तक कह दी। ये प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की कलई खोल रहा है और दुनिया के सामने भारत का पक्ष रख रहा हैं। कुल सात डेलिगेशन में एक डेलिगेशन का नेतृत्व कांग्रेस नेता शशि थरूर के हाथों में हैं। अपने दौरे में शशि थरूर ने सरकार की तारीफ में कुछ ऐसा कह दिया है जो कांग्रेस को नागवार लग रही है। कांग्रेस नेता थरूर की इस बात का विरोध कर रहे हैं।
पीएम मोदी का गुणगान करने का लगाया आरोप
दरअसल, डेलिगेशन का नेतृत्व करते हुए थरूर पनामा सिटी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने भाषण में आतंकवाद को लेकर बदले हुए रुख की बात की थी। लेकिन शशि थरूर का यह संबोधन अब कांग्रेस को ही खलने लगा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने आरोप लगाया है कि शशि थरूर बीजेपी के लोगों से ज्यादा नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रहे हैं। वे बीजेपी की पब्लिसिटी स्टंट के प्रवक्ता बन गए हैं।
दिल्ली : जिस कंपनी में करता था नौकरी उसी में डाका डाल 35 लाख उड़ाए ; पूछताछ में बोला – ‘गिर्ल्फ्रेंड्स को इम्प्रेस करना था….’
थारुर ने अपने भाषण में क्या कहा ?
2008 के मुंबई आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे पास सारे सबूत थे। हमने एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा। अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने के लिए एक बहुत बहादुर पुलिसकर्मी ने अपनी जान दे दी। उसकी पहचान की गई, उसके घर, उसके पते, पाकिस्तान में उसके गांव की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि न केवल भारत, बल्कि पश्चिमी खुफिया एजेंसियों के पास मुंबई में हत्यारों को रोजाना मिनट-दर-मिनट निर्देश देने वाले पाकिस्तानी हैडलर्स की डरावनी आवाज की रिकॉर्डिंग थी। सारे सबूत जमा किए गए और डोजियर तैयार किए गए। क्या हुआ? दोषी ठहराए जाने की बात तो दूर क्या एक भी व्यक्ति पर मुकदमा चलाया गया ? जवाब है नहीं। दुख की बात है कि पाकिस्तान ने आतंक को बढ़ावा देने की नीति अपनाई है।
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद रेलवे का बड़ा फैसला ; स्टेशन पर फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर लगाई रोक, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला
आतंकियों को भी एहसास हुआ कि उन्हें कीमत चुकानी होगी
थरूर ने कहा कि हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है, वह यह है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। इस पर, कोई संदेह नहीं होना चाहिए। जब पहली बार भारत ने सितंबर 2015 में उरी में सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया था। यह पहले से ही कुछ ऐसा था जो हमने पहले कभी नहीं किया था।”
‘राहुल के चेहरे पर कालिख पोतेंगे, पथराव करेंगे…’, सावरकर पर टिप्पणी से नाराज उद्धव गुट के नेता की धमकी, कांग्रेस बोली – ‘हम डरने वाले नहीं’
कारगिल युद्ध का किया जिक्र
शशि थरूर ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भी हमने नियंत्रण रेखा पार नहीं की थी; उरी में हमने ऐसा किया और फिर जनवरी 2019 में पुलवामा में हमला हुआ। हमने न केवल नियंत्रण रेखा बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी पार की और बालाकोट में आतंकवादी मुख्यालय पर हमला किया। लेकिन पहलगाम हमले का बाद हम उन दोनों से आगे निकल गए हैं। हम न केवल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से आगे निकल गए हैं। हमने नौ जगहों पर आतंकी ठिकानों, प्रशिक्षण केंद्रों, आतंकी मुख्यालयों पर पाकिस्तान के अंदर जाकर हमला किया है।
शशि थरूर ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर इसलिए जरूरी था क्योंकि ये आतंकवादी आए और 26 महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटा दिया। हमने उनकी चीखें सुनीं और भारत ने फैसला किया कि सिंदूर का रंग, हमारी महिलाओं के माथे पर सिंदूर का रंग, हत्यारों, अपराधियों, हमलावरों के खून के रंग से भी मेल खाएगा।
भारत के खिलाफ पाक की मदद करने वाले तुर्किए की तारीफ में नीति आयोग ने पढ़े कसीदे, कहा- ‘हमें उससे सीखने की जरूरत …’
उदित राज ने शशि थरूर पर बोला हमला
शशि थरूर के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई। कांग्रेस नेता उदित राज ने उन्हें बीजेपी का सुपर प्रवक्ता बताया दिया। उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के लोग नहीं कर पा रहे हैं उससे ज्यादा शशि थरूर कर रहे हैं। शशि थरूर नहीं जानते हैं कि पहले की सरकारों ने क्या किया। पहले भी सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती थी। लेकिन उसका ढोल नहीं पीटा जाता था। अब तो सेना का सारा श्रेय खुद ये ले रहे हैं। उदित राज ने कहा कि शशि थरूर बीजेपी की पब्लिसिटी स्टंट के प्रवक्ता बन गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक