शब्बीर अहमद, भोपाल। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाली भोपाल सांसद और मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है। साध्वी के बयान पर पूर्व मंत्री और दक्षिण-पश्चिम विधायक पीसी शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पीसी शर्मा ने कहा कि माँ नर्मदा एवं उनके भक्तों पर अनर्गल टिप्पणी की है और नर्मदा परिक्रमा वासियों को पापी कहा है। ये वही सांसद है जो कोरोना काल में जब जनता को जरूरत थी तो मदद तो दूर दिखाई तक नहीं दी।

पीसी शर्मा ने कहा कि ये आतंकवाद की आरोपी हैं और मेडिकल के आधार पर जमानत पर हैं फिर भी कबड्डी, ओर गरबा खेल रही हैं। कोर्ट को संज्ञान लेते हुए इसकी जमानत कैंसिल करना चाहिए। धार्मिक एवं सांस्कृतिक मंच का उपयोग सांसद ने अपनी घटिया राजनीति के लिए किया। कोरोना कॉल में जब जनता को जरूरत थी तब ये गायब रही। जनता ने इनके गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे क्योंकि लोग परेशान थे।

दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार को दशहरा के एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं जहां उन्होंने कांग्रेस और उसके विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस दौरान साध्वी के बिगड़े बोल बाहर आ रहे थे उस दौरान कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मंच पर मौजूद थे। साध्वी के बिगड़े बोल सुनकर मंत्री पीसी शर्मा कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर उठकर चले गए। भाजपा नेताओं ने उन्हें कापी मनाने की कोशिश की लेकिन वे फिर भी नहीं रुके और उठ कर चल दिए।

क्या कहा था साध्वी ने

साध्वी ने कहा कि पहले प्रताड़ना दी, फिर हम पीड़ित होते हैं तो गुमशुदगी के पोस्टर लगाते हैं। शर्म और लानत है ऐसे विधायकों पर जो विधायक बनने के लायक नहीं। अपने को हिंदू कहते हैं और मारने वालों पर आंसू बहाते हैं शर्म आना चाहिए ऐसे कांग्रेसियों को। भारत में ऐसे लोगों के लिए जगह नहीं है भारत में सिर्फ राष्ट्रभक्त रहेगा। राष्ट्रभक्त हिंदू होते हैं, राष्ट्र भक्त समझ लें तो सीमाएं सुरक्षित हो जाएगी। आपको बता दें कोरोना काल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने के पोस्टर लगाए थे।