रायपुर। राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आज कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस ली. इस दौरान कांग्रेस सरकार के पिछले पांच साल में नगरीय निकाय में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है.

पीसी में कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कांग्रेस सरकार ने छोटे प्लॉट की रजिस्ट्री शुरू कर दी है. कांग्रेस सरकार ने कभी किसी व्यक्ति का मकान नहीं तोड़ा. अनियमित मकानों को नियमित करने का काम, जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए सरलीकरण किया. Read more- छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई : न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, इस बार पड़ सकती है कड़ाके की ठंड…

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पट्टा वितरण को लेकर कहा कि, पिछले बीजेपी सरकार में बस्तियों को उजाड़कर गरीबों को BSUP में शिफ्ट किए. कांग्रेस सरकार ने गरीबों को उनकी जमीनों का पट्टा देने का काम किया. रायपुर में करीब 1 लाख लोगों को पट्टे दिए हैं.

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, दाई दीदी क्लीनिक से सभी मोहल्लों में स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में कार्य किए हैं. भाजपा के नेता भी योजनाओं का लाभ लें रहें हैं, लेकिन सरकार की आलोचना करते रहते हैं.

विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने किसी की भी घर नहीं तोड़ी. बीजेपी के सांसद बुलडोजर का वकालत करते हैं. बीजेपी की किसी भी सांसद ने गरीबों को आवास नहीं दिए. कांग्रेस सरकार में सभी गरीबों को बिना भेदभाव के पट्टे वितरित किए.