रायपुर। भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैंने भी लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्क अभी तक समझ नहीं आया. कांग्रेस और भाजपा में क्या फर्क समझिए. हमने तिरंगे की भावना वहां के युवाओं में डाल दी. यह बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर तिरंगा फहराए जाने के महत्व को समझाते हुए कही. इसे भी पढ़ें : ’52 साल हो गए मेरे पास अपना घर नहीं’: इलाहाबाद में जो है, वो भी मेरा घर नहीं, 12 तुगलक रोड में रहता हूूं, वो भी मेरा घर नहीं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में पहुंचने पर साथ जुड़े युवा ने मुझसे पूछा कि कश्मीर के लोगों को दुख होता है, तो बाकी हिन्दुस्तान के लोगों को खुशी क्यों होती है. समझ नहीं आता. मैंने उसे बताया कि करोड़ों लोगों के दिल में यह भावना नहीं है. करोड़ों लोग हर हिन्दुस्तानी के साथ खड़े हैं. उसने मेरी आंख में आंख मिलाकर कहा कि आपने मुझे खुश कर दिया.
राहुल ने कहा कि बातचीत करते हुए देख रहा था कि चारों ओर तिरंगा ही तिरंगा, फिर हम वैली में घुसे. मेरे साथ वाले लोगों ने सोचा था दो हजार लोग आएंगे. लेकिन 40 हजार लोग हमारे साथ जुड़ने के लिए खड़े थे. पुलिस के लोग भीड़ देख गायब हो गए.
कश्मीर के लोग तिरंगा उठाकर स्वगात कर रहे थे. आंतकी प्रभावित इलाका जिसे कहा जाता है, उस इलाके के युवाओं के हाथ में तिरंगा था. सीआरपीएफ के लोग भी इसे देखकर आश्चर्यचकित थे. कश्मीर के लोग ने मुझसे कहा कि आपने अपना दिल हमारे लिए खोले. हम अपना दिल तिरंगा खोल दिया है. यह काम भारत जोड़ो यात्रा ने किया. यह राहुल गांधी ने नहीं कार्यकर्ताओं, जनता ने किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक