दीपक ताम्रकार, डिंडौरी. फग्गनसिंह कुलस्ते ने डिंडौरी के गाड़ासरई में कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. लगातार कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ भाजपा जॉइन लेकर कुलस्ते ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेता राहुल गांधी पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा किए और अभी भी मध्यप्रदेश में यात्रा निकाले हैं. मुझे देखने में आया है कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस से नाराज कहे या राहुल गांधी से असंतुष्ट. कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री डॉ मोहन की मौजूदगी के भाजपा जॉइन कर रहे हैं.
सीएम मोहन कांग्रेस नेताओं को दिलाएंगे बीजेपी सदस्यता
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव आज दोपहर एक बजे डिंडौरी पहुंचेंगे. जहां वे बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में रोड शो और आम सभा को संबोधित करेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी बीच कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस के नेता इतनी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं तो ये नाराजगी है या कांग्रेस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की असफलता की यही एक बड़ा कारण है.
Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे का आज 10वां दिन, अवकाश के दिन भी मुस्तैदी से पहुंची टीम
कांग्रेस नेता ने लगाया पार्टी में उपेक्षा का आरोप
वहीं समनापुर ब्लाक के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिहारे ने कहा कि कांग्रेस और ओंकार मरकाम द्वारा पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं करते और न ही सम्मान दे रहे हैं, जबकि हमारे परिवार ने कांग्रेस पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं खुद कई पदों पर रह चुका हूं.
15 लोगों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस नेता
बता दें कि कांग्रेस नेता राकेश सिहारे आज लगभग 15 लोगों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव उन्हें आम सभा में बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. राकेश सिहारे कांग्रेस और ओंकार सिंह मरकाम से नाराज बताए जा रहे हैं. जिसके चलते अब बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक