रायपुर। आदिवासी कांग्रेस के नेताओं ने आज राज्यपाल बीएल टंडन से मुलाकात की और जोगी परिवार के जाति  प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने ये भी मांग राज्यपाल के सामने रखी कि इस मामले में जोगी पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. इस प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सोरी, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह, गंगा पोटाइ और विधायक श्याम कंवर शामिल हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. और उनके सामने यही मांग रखी थी.

गौतलब है कि जब से जोगी की जाति पर हाई पावर कमेटी का फैसला आया है तब ये छत्तीसगढ़ का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है. हांलाकि रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है लेकिन अजीत जोगी का आरोप है कि उन्हें कमेटी ने आदिवासी नहीं माना है.