रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में कवर्धा पहुंचे. राहुल गांधी ने कवर्धा विधानसभा से मो. अकबर और पंडरिया से ममता चंद्राकर को जिताने की अपील की.

राहुल गांधी के पहुंचने पर युवाओं ने जोरदार नारेबाजी से स्वागत किया. जोरदार स्वागत पर राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं के जोश से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है. यहां कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने जा रही है. और इस जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा हाथ है. क्योंकि प्रधानमंत्री ने जनता का भरोसा तोड़ा है. इसलिए प्रदेश की जनता आक्रोशित है. राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने बड़ा वादा किया था. हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए डाल दूंगा. देश में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. मोदी ने कहा कि था किसानों के फसल का उचित दाम मिलेगा, किसानों को बोनस और कर्जा माफ होगा लेकिन प्रधानंमत्री बनने के बाद अपना वादा नहीं निभाया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के झूठे वादे की वजह से कांग्रेस छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत रही है.

कुछ भी हो जाए किसानों का कर्जा होगा माफ

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद चाहे कुछ भी हो जाए, दस दिन में किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा. आंधी या तूफान आ जाए किसानों का कर्जा माफ करने से कोई रोक नहीं सकता. साथ ही किसानों के दो साल का बकाया बोनस बीजेपी की सरकार नहीं दिया है. कांग्रेस की सरकार किसानों को दो साल का बोनस देगी. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस किसानों का पैसा किसानों का देगी. कोई एहसान नहीं कर रही. जब प्रधानमंत्री देश के उद्योगपति का कर्जा माफ कर सकता है तो कांग्रेस का कर्जा भी माफ हो सकता है. और कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा.

नोटबंदी पर एक बार फिर हमला बोला

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करते हुए कहा था कि देश में कालेधन और भ्रष्टाचार खत्म होगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी लागू होने के बाद किसान लाइन पर लगे थे, युवा और महिला लाइन पर लगे थे. उन्होंने जनता से पूछा कि आपने उस लाइन में किसी चोर और भ्रष्टाचारी को देखा क्या? लाइन पर अनिल अंबानी को देखा क्या ? उस लाइन पर किसी बड़े उद्योगपतियों को देखा क्या? इन सभी को आपने लाइन पर नहीं देखा, क्योंकि सभी ने नरेंद्र मोदी की मदद से बैंक के एसी रूम में बैठकर काला धन को सफेद करा रहे थे. और आप लाइन पर लगे थे.

60 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ के युवा 15 साल से रोजगार ढूढ़ रहे हैं. युवा भटक रहे हैं, दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 60 हजार शिक्षकों के पद खाली है. लेक्चरर के 13 हजार पद खाली है. 2 हजार स्कूल के पास सिर्फ 1 शिक्षक है. तो सरकारी पोस्ट खाली पड़े, रोजगार किसी को नहीं मिल रहा है. और छत्तीसगढ़ में आउटसोर्सिंग लागू है. बाहर के लोगों को रोजगार मिलता है. बीजेपी के संगठनों को लोगों को रोजगार मिलता है. अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आ रही है. कांग्रेस की सरकार 60 शिक्षकों के पद और 13 हजार लेक्चरर के पद भरे जाएंगे.

राहुल गांधी का नया अंदाज

नीरव मोदी और विजय माल्या ने बैंक का पैसा लेकर भाग गया. इन लोगों ने देश के कितने लोगों को रोजगार दिया किसा को नहीं दिया. राहुल गाधी ने भीड़ में मौजूद एक युवा को उनका नाम पूछा. युवक ने सोनू कौशिक बताया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सोनू कौशिक को 10 लाख रुपए लोन दे दिया होता तो वे कई युवकों को रोजगार दे देता. कांग्रेस की सरकार सोनू कौशिक जैसे युवा और महिलाओं को लिए बैंक दरवाजा खोलेगा, इनको रोजगार के लिए लोन देगा. राहुल गांधी ने मंगलवार को भी ऐसी ही एक युवक नाम पूछा था. युवक ने अपना नाम जगदीश बताया था. युवकों का उदाहरण देकर सभा को संबोधित किया.