शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर राज्य की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया है. अब हिमाचल की 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को घर बैठे हर महीने 1,500 रुपये मिलेंगे.
CM सुक्खू ने पोस्टर में लिखा है कि, हिमाचल प्रदेश की मेरी सम्मानीय माताओं-बहनों, प्रदेश को आगे बढ़ाने में आपका अतुलनीय योगदान है. मैं आप सबको नमन करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपये दिए जाएंगे. आपके सम्मान और आपके हकों के प्रति हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.
बता दें कि यह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से वादा किए गए 10 ‘गारंटियों’ में से एक योजना है. CM सुक्खू ने कहा कि ये पहल इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना पर सालाना 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके तहत 5 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक