रायपुर. मध्यप्रदेश में 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है. इस जीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी सभाओं में किसानों से दस दिन के भीतर कर्ज माफी की घोषणा ने अहम भूमिका निभाई. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए शपथ ग्रहण के चंद घंटे बाद ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के कर्ज माफी के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया. इसे नजीर बताते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है.
राहुल गांधी ने @RahulGandhi ट्विटर हैंडल के जरिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के कृषि ऋण माफ करने का जिक्र करते हुए कहा कि एक में हुआ है, दो राज्य (छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में बाकी है. उनकी बात का भी लोग समर्थन करते नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट को जहां 16 हजार लोगों ने पसंद किया है, वहीं साढ़े चार हजार लोगों ने रिट्वीट किया है. इसके अलावा 2 हजार 200 लोगों ने इस ट्वीट पर अपनी टिप्पणी भी की है.
CM, Madhya Pradesh, waives farm loans.
1 done.
2 to go.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2018
पहली फाइल किसान कर्ज माफी की
मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के साथ कमलनाथ ने सबसे पहला काम किसानों की कर्ज को माफ करने का किया. इस संबंध में उनके जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साथ किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने ऑर्डर पास कर दिया, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार ने पात्र किसानों के 2 लाख रुपए तक के लघु अवधि कृषि ऋण को माफ करने का फैसला लेने की बात लिखी थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि को 51 हजार रुपए करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 4 गारमेंट पार्क के साथ-साथ उससे जुड़े कारोबार को भी बढ़ावा देने का निर्णय लिया.