रायपुर. कांग्रेस सरकार के फैसले से छोटे भू-खण्ड धारकों को जमीन की खरीदी-बिक्री के पंजीयन में बड़ी राहत मिली है. जिससे खुश होकर रायपुर के सैकड़ों निम्न और मध्यम वर्ग के लोग कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा को धन्यवाद देने उनके घर पहुंचे. जहां विधायक का स्वागत करते हुए साधुवाद दिया.
वहीं वरिष्ठ विधायक शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रजिस्ट्री के नियमों को जटिल किया था. जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिथिल करके लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया है. भूपेश सरकार साधुवाद के पात्र है.
गौरतलब है कि बघेल ने छोटे भू-खण्डधारकों को रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों को देखते हुए राजस्व विभाग को इसका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व विभाग ने पूर्व में जारी आदेशों को स्थगित करते हुए नया आदेश जारी किया है. जिसके अंतर्गत पांच डिसमिल से कम रकबे की खरीदी-बिक्री पर रोक हटा दी गई है. अब पांच डिसमिल से कम रकबे की भूमि का नामांतरण और पंजीयन आसान होगा. इससे हजारों निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
लोगों ने बताया कि चुनाव के पहले नियम से परेशान होकर विधायक सत्यनारायण शर्मा को आवेदन दिए थे. तो वहीं विधायक ने आश्वासन दिया था कि सरकार बनने के महज कुछ दिन बाद ही नियम को शिथिल किया जाएगा और इसके पहले भी कई बार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. जिसके कारण आज ये नियम बदला गया है. इसे हम जैसे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है.